वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पेश किया 1 लाख 47 हजार 500 करोड़ का बजट
छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने आज विधानसभा में अपना पहला बजट पेश किया। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 1 लाख 47 हजार 500 करोड़ का बजट पेश किया। विष्णु सरकार ने अपने पहले बजट में हर वर्ग को साधने की कोशिश की है। साथ ही इस बार कोई नया कर का ऐलान कर लोगों को बड़ी राहत दी है। बजट में मोदी की एक और गारंटी को भी पूरा करने का ऐलान किया है। सरकार ने इस बजट को अमृत काल के नींव का बजट नाम दिया है।