‘12वीं फेल’ एक्टर विक्रांत मैसी ने क्यों छोड़ा TV इंडस्ट्री
फिल्म 12वीं फेल एक्टर विक्रांत मैसी ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन से की थी। जल्द ही इस स्ट्रीम को छोड़ भी दिया था। एक इंटरव्यू में एक्टर ने टीवी इंडस्ट्री को छोड़ने के बारे में खुलकर बात की है। एक्टर ने कहा कि ‘मेरे टीवी छोड़ने के पीछे एक बड़ी वजह थी। आजकल टीवी पर जिस तरह का कंटेंट परोसा जा रहा है, उस पर मैं ध्यान नहीं देता। मुझे नहीं लगता कि मैं इसमें फिट बैठता हूं। शायद यह मनोरंजन की उनकी अपनी परिभाषा है। यहां महिलाओं को अच्छी भूमिकाएं भी नहीं दी जातीं।’ ‘मैंने ‘बालिका वधू’ किया है और मैं बहुत गर्व के साथ कह सकती हूं कि इस शो ने महिला सुरक्षा और लड़कियों की शिक्षा जैसे सामाजिक मुद्दों पर लोगों को जागरूक करने में मदद की है। ‘बालिका वधू’ जैसा टीवी शो करने के बाद वह कई शो से बाहर हो गए।’