लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने पर भड़के ओवैसी
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को मोदी सरकार ने भारत रत्न देने का ऐलान किया है। आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर एक तरफ ओवैसी ने केंद्र पर निशाना साधा है तो वहीं देश के कई नेताओं ने इसका स्वागत किया है।
देश के विकास और राष्ट्रनिर्माण में उनका योगदान अविस्मरणीय- राजनाथ सिंह ( केंद्रीय मंत्री)
हम सबके प्रेरणास्रोत श्रद्धेय लाल कृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न दिए जाने के निर्णय से बड़े हर्ष और आनंद की अनुभूति हुई है। वे राजनीति में शुचिता, समर्पण और दृढ़ संकल्प के प्रतीक हैं। देश के विकास और राष्ट्रनिर्माण में उनका योगदान अविस्मरणीय और प्रेरणास्पद है।