पीएम, बीजेपी और आरएसएस का इवेंट…,राम मंदिर उद्धाटन समारोह पर बोले राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और दिग्गज वरिष्ठ नेता राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे हैं। इसी बीच उन्होंने मंगलवार को कोहिमा में एक प्रेस कॉन्फेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर उद्धाटन समारोह को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पीएम मोदी, भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का राजनीतिक आयोजन है। इसमें हमारा शामिल होना मुश्किल है।
उन्होंने कहा, ‘राम मंदिर के कार्यक्रम में कांग्रेस से या बाहर से कोई भी जा सकता है, लेकिन हमारे लिए यह मुश्किल है। क्योंकि यह पीएम, भाजपा और आरएसएस ने अपना राजनीतिक कार्यक्रम बना लिया है। हम सभी धर्म का सम्मान करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हिंदू जुड़े बड़े पुरोधाचार्य लोगों ने भी वहां जाने से इनकार कर दिया है, ऐसे में हमारे लिए