‘सरकार बनते ही मोदी की गारंटी पर शुरू हुआ काम’ सीएम विष्णुदेव साय ने बताया क्या है केन्द्र का प्लान

जशपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जरूरतमंद परिवारों के लिए जो योजनाएं तैयार करते हैं, उसका प्रभावी क्रियान्वयन भी सुनिश्चित करते हैं। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ सबके प्रयास को शामिल करते हुए आगे बढ़ते हैं। उन्होंने विशेष पिछड़ी जनजाति को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना लाई है। इसके माध्यम से हम इस वर्ग के समग्र विकास के लिए कार्य करेंगे। यह बात मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत जशपुर जिले की बगीचा तहसील में आयोजित कार्यक्रम में कही।

मुख्यमंत्री साय ने जशपुर जिले में पीएम जनमन योजनाओं के बारे में बताया कि भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती दिवस 25 नवम्बर, 2022 को पीएम जनमन योजना लागू की गई है। 3 साल तक लक्ष्य बनाकर प्रारंभ की गई इस योजनाओं से पिछड़ी जनजाति परिवारों को विकास के मुख्य धारा में जोड़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *