सबसे बड़ी स्टील फैक्ट्री, सेमीकंडक्टर प्लांट… गुजरात में निवेश की बरसात
गांधीनगर: गांधीनगर के महात्मा मंदिर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में बुधवार को उद्योगपतियों ने गुजरात में निवेश करने को लेकर कई वादे किए। मारुति सुजुकी, आर्सेलर मित्तल, टाटा ग्रुप, रिलायंस और अडानी समूह ने निवेश को लेकर कई घोषणाएं कीं। इससे गुजरात में नौकरियों के कई अवसर युवाओं को मिलेंगे। सुजुकी मोटर्स इस साल के आखिर तक अपने गुजरात प्लांट से पहला इलेक्ट्रिक वीकल तैयार करेगी। कंपनी 3,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इससे कंपनी का गुजरात में गाड़ियों का सालाना उत्पादन 7.5 लाख से बढ़कर 10 लाख यूनिट हो जाएगा। वाइब्रेंट गुजरात समिट में सुजुकी मोटर के प्रेजिडेंट तोशीहिरो सुजुकी ने कहा कि गुजरात में दूसरे कार प्लांट के लिए 35,000 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया जाएगा। इसमें हर साल 10 लाख कारों का उत्पादन होगा। उन्होंने कहा कि इस प्लांट से उत्पादन शुरू होने के बाद गुजरात में सालाना उत्पादन क्षमता 20 लाख यूनिट हो जाएगी।