नए साल की दिन बड़ा हादसा, क्रास फायरिंग में मासूम की मौत, जवानों और नक्सलियों के बीच हुई थी मुठभेड़
बीजापुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नए साल के पहले ही दिन बड़ा हादसा हो गया। नक्सलियों के साथ सोमवार को मुठभेड़ के दौरान ‘क्रॉस फायरिंग’ में छह माह की बच्ची की मौत हो गई। इस हादसे में बच्ची की मां गंभीर हालत में है। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। इस मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हुए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुतवंडी गांव के निकट शाम करीब पांच बजे सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ हुई।
अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान ‘क्रास फायरिंग’ में मुतवंडी गांव की छह माह की बच्ची की मृत्यु हो गई तथा उसकी मां के हाथ में गोली लगी है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में डीआरजी के दो जवान भी घायल हुए हैं।