मणिपुर में चार लोगों की गोली मारकर हत्या, घाटी के 5 जिलों में फिर लगाया कर्फ्यू
मणिपुर में हिंसा की वारदात थमती नजर नहीं आ रही है। नए साल के पहले ही दिन सोमवार को सशस्त्र हमलावरों ने चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इसके अलावा 14 लोग इस घटना में घायल हो गए। मणिपुर पुलिस ने इस घटना को लेकर बताया है कि थौबल जिले के लिलोंग चिंगजाओ में जबरन वसूली को लेकर झगड़ा हुआ। इसके बाद हथियारबंद हमलावरों ने लोगों पर गोलियां चला दी। इसमें चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
स्थानीय लोगो ने बताया है कि यह हमलावर पुलिस की वर्दी में आए थे। वह सभी अत्याधुनिक हथियारों से लौस थे। चार वाहनों में आए इन हमलावरों ने कुछ कहासुनी के बाद तबाड़तोड़ गोलियां चला दी। गोलीबारी में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया।