तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, कांग्रेसी पार्षद की मौत
बेटे का इलाज कराने जशपुर जिले के बगीचा जा रहे कांग्रेसी पार्षद की कार रविवार की अलसुबह सडक़ किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में पार्षद की मौत हो गई, जबकि कार में सवार उनकी पत्नी, बेटा व 2 रिश्तेदार घायल हो गए। सभी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया है, यहां उनका इलाज जारी है। हादसे में पत्नी को भी गंभीर चोटें आई हैं।