नीतीश, ममता और केजरीवाल का प्रेशर
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन ने देश की इस ग्रैंड ओल्ड पार्टी की मुसीबत बढ़ा दी है। कर्नाटक चुनाव के बाद I.N.D.I.A. गठबंधन में कांग्रेस का कद काफी बढ़ गया था। उसे उम्मीद थी इन 5 राज्यों के चुनाव में पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी। लेकिन राजनीति की रपटीली राह में कांग्रेस फिसल गई और पार्टी को उत्तर के राज्य राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हार का सामना करना पड़ा।
ऐसे वक्त में जब नीतीश कुमार, ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के खिलाफ गोलबंदी में जुटे हैं। अखिलेश यादव भी कांग्रेस को आंख दिखा रहे हैं। ऐसे मुश्किल वक्त में सोनिया गांधी, राहुल गांधी जैसे नेता राजनीति के चाणक्य के नाम से जाने शरद पवार से इन दिनों गुरु ज्ञान लेने में जुटे हैं। इंडिया गठबंधन की बैठक हो या विपक्षी दलों की बैठक दोनों नेता पवार से गुफ्तगू करते दिखे।