एक शेयर पर 435 रुपये का फायदा! आज बंद हो रहे तीन आईपीओ
नई दिल्ली: आईपीओ मार्केट में आजकल बहार आई हुई है। तीन कंपनियों के इश्यूज का सब्सक्रिप्शन आज बंद हो रहा है। इनमें हैप्पी फोर्जिंग्स, आरबीजेड जूलर्स और मुफ्ती ब्रांड के तरह संचालित होने वाली कंपनी क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग शामिल हैं। इन कंपनियों का आईपीओ 19 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुले थे और कुछ ही घंटों में फुली सब्सक्राइब हो गए थे। पहले दिन इन तीनों इश्यूज को दोगुना से अधिक बोलियां मिलीं थीं। जानिए दूसरे दिन इन्हें कितनी बोलियां मिलीं और ग्रे मार्केट में इनका शेयर कितने प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा है।