पूर्व CM बोले- मुझे हाराने के लिए कांग्रेस ने बोरा-बोरा नोट बांटे
विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव पहुंचे विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का राजनांदगांव की जनता ने स्वागत, सत्कार किया। अपार भीड़ देखकर गदगद हुए विधायक डॉ. रमन ने विजयी रथ में सवार होकर शहर की जनता का आभार जताया। डॉ. रमन ने कहा कि पिछले पांच साल कांग्रेस के राज में राजनांदगांव की जमकर उपेक्षा हुई। अब राजनांदगांव के गौरव और सम्मान के लिए काम होगा।
आभार रैली को संबोधित करते हुए डॉ. रमन ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने दोस्त गिरीश देवांगन को मुझे हराने चुनावी मैदान में उतारा था। चुनाव में कांग्रेस ने बोरा-बोरा नोट बांटे, लेकिन संस्कारधानी की जनता का ईमान नहीं खरीद नहीं सके। कहा कि करोड़ों रुपए बांटने के बाद भी कांग्रेस प्रत्याशी को जनता ने खाली हाथ वापस भेज दिया। डॉ. रमन ने कहा कि भूपेश बघेल ने गलत जगह सिर पटका और मुंह की खानी पड़ी।