नीतीश कुमार की वाराणसी रैली स्थगित
बनारस में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 24 दिसंबर को होने वाली सभा को स्थगित कर दिया गया है। नीतीश कैबिनेट में मंत्री श्रवण कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फ़िलहाल के लिए इस रैली को स्थगित किया गया है लेकिन जल्द ही तारीख का ऐलान किया जाएगा। श्रवन कुमार ने बताया कि जगह नहीं मिलने के कारण वाराणसी में होने वाली रैली को स्थगित किया गया है। जानकारों का कहना है कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इंडिया गठबंधन की ओर से नीतीश ने पीएम पद को लेकर अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रैली करने का प्लान बनाया था।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार की मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होने वाली रैली को लेकर जमकर सियासत हो रही थी। भारतीय जनता पार्टी लगातार नीतीश की वाराणसी रैली को लेकर हमला बोल रही थी। बिहार बीजेपी चीफ सम्राट चौधरी से लेकर गिरिराज सिंह तक नीतीश पर इस रैली को लेकर निशाना साध चुके हैं।कुछ दिन पहले भाजपा विधायक नीरज बबलू ने नीतीश कुमार की बनारस में होने वाली रैली को लेकर कहा था कि जिस तरीके से विधानसभा में नीतीश कुमार ने भाषण दिया था तो पूरे देश में इनकी किरकिरी हुई थी। इस से बचने के लिए नीतीश रैली का नया तरीका ढूंढ रहे हैं।