जब बिना परमिशन खेलने रिंकू सिंह पहुंच गए थे अबू धाबी
नई दिल्ली: IPL में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत से अधिक चर्चा उस खिलाड़ी की हो रही है जिसके नाम से बहुत सारे क्रिकेट प्रेमी वाकिफ नहीं हैं। बात रिंकू सिंह की हो रही है जिनकी बल्लेबाजी की बदौलत कोलकाता की टीम ने शानदार जीत दर्ज की। रिंकू सिंह ने 23 गेंदों में शानदार 42 रनों की नाबाद पारी खेल कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। आईपीएल में धूम मचाने वाले इस बल्लेबाज को एक बार BCCI से सजा भी मिल चुकी है।
रिंकू सिंह ने 2014 में टी 20 क्रिकेट में डेब्यू किया था। उसके बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट और रणजी मैचों में बढ़िया प्रदर्शन किया। बात 2019 की है जब रिंकू सिंह बिना अनुमति के अबू धाबी क्रिकेट खेलने पहुंच गए थे। यहां उन्होंने बिना अनुमति के टी 20 क्रिकेट में हिस्सा लिया था। इसके बाद BCCI ने रिंकू सिंह को 3 महीने के लिए निलंबित कर दिया था।