छत्तीसगढ़ इस बार 68.15 फीसदी वोटिंग, 2018 के मुकाबला इस बार कम हुआ मतदान
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को 70 सीटों के लिए दूसरे एवं अंतिम चरण का मतदान शाम पांच बजे समाप्त हो गया। मतदान समाप्ति के समय तक राज्य के 68.15 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। राज्य में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान के लिये 1,63,14,479 मतदाता थे। इस चरण में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, आठ मंत्रियों और चार सांसदों समेत 958 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग पूरी हो गई है। राज्य में इस बार 68.15 फीसदी मतदान हुआ है। फिलहाल ये फाइनल डेटा नहीं है। राज्य में दूसरे फेज की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था। पहले फेज में 20 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई थी।