‘पहले फेज में बीजेपी को केवल एक-दो सीटें’ -सीएम भूपेश बघेल
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहले फेज की 20 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक मतदान हो रहा है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने दावा किया है कि पहले फेज की 20 से 18-19 सीटों पर कांग्रेस जीत रही है। रमन सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि इस बार डॉक्टर साहब खुद अपना चुनाव हार रहे हैं। भूपेश बघेल ने कहा कि अगर रमन सिंह को फेंकना ही है तो कुछ ज्यादा फेंक लेते। उन्होंने कहा कि सरकार के काम के आधार पर जनता वोट कर रही है।