इजरायली सेना गाजा की धरती पर उतरी तो वहीं उसकी कब्रें बना दी जाएंगी, ईरानी कमांडर ने दी खुली धमकी
तेहरान: ईरान की इस्लामिक रिवॉल्युशनरी गार्ड कोर्प (आईआरजीसी) के मुख्य कमांडर मेजर जनरल हुसैन सलामी ने इजरायल को बड़ी धमकी दी है। सलामी ने कहा है कि जमीनी लड़ाई होने पर इजरायली सेना की बुरी हार होगी। इजरायल की सेना को गाजा का ड्रैगन खा जाएगा। इजरायलियों ने गाजा में कदम रखा तो उनको वहीं दफनाया जाएगा। गाजा मूसा की वो लाठी है जो फिरौन को निगल जाएगी। ऐसे में इजरायल गाजा में जमीनी अभियान के बारे में ना सोचे।
मेजर जनरल हुसैन सलामी ने कहा है कि गाजा में जो हो रहा है, वह मानवता के खिलाफ अपराध है। इस अपराध के लिए जिम्मेदार लोगों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। सलामी ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय, खासतौर से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से मामले को ज्यादा गंभीरता से लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि विश्व को गाजा की तरफ देखना चाहिए और अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।