‘लियो’ ने बुधवार को रचा इतिहास, 7वें दिन कलेक्शन का बना नया रिकॉर्ड

लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj) की फिल्म लियो (Leo) हर दिन नए कीर्तिमान गढ़ रही है फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है लियो ने बुधवार को वर्ल्डवाइड शानदार कमाई कर इतिहार रच दिया है, बॉक्स ऑफिस पर लियो के अलावा जो फिल्म है वो सब इसकी आंधी में उड़ गई है लियो महज 6 दिनों में ही 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, पर लियो की असली परीक्षा अब शुरू हुई है क्योंकि दशहरे की छुट्टी अब खत्म हो चुकी है इसी के साथ ‘लियो’ विजय और कनगराज के करियर की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी है पहले बुधवार 25 अक्टूबर को Sacnilk ने ट्रे़ड के आंकड़ों के अनुसार लियो का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जारी कर दिया है जिससे साबित हो गया है कि लियो एक धांसू इतिहास रचने वाली फिल्म है।

बुधवार को Sacnilk जो बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों का हिसाब-किताब रखती है उसने लियो के पहले बुधवार को आंकड़ा बता दिया है लियो ने रिलीज के 7वें दिन 12.50 करोड़ का कलेक्शन किया है इसके बाद फिल्म की कुल कमाई 262.30 करोड़ हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *