जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकाने का खुलासा, भारतीय सेना ने बरामद किया गोला बारूद
जम्मू-कश्मीर के जिले डोडा की भद्रवाह तहसील में भारतीय सुरक्षाबलों ने गोला, बारूद और हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। भारतीय सेना के एक अधिकारी ने एक विशेष सूचना के आधार पर बुधवार को एक विशेष तलाशी अभियान चलाया। इस तलाशी अभियान में 44 राष्ट्रीय राइफल्स ने सियोज धार में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए यहां से तीन पिस्तौल, नौ मैगजीन और 69 कारतूस बरामद किया।
भारतीय सेना ने मंगलवार को शोपियां के अलीशपोरा में दो आतंकियों को मार गिराया था। आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़े इन आतंकियों का नाम मरीफत मकबूल और जाजिम फारूख उर्फ अबरार है। इसमें आतंकी अबरार एक कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या में शामिल था।