जातीय जनगणना BJP के लिए कैसे बन रहा सिरदर्द
बिहार में जातिगत जनगणना की रिपोर्ट नीतीश सरकार ने बहुत सोच समझ कर 2 अक्टूबर को जारी किया है। राजनीतिक पंडितों का मानना है कि बिहार द्वारा जारी किए गए आंकड़े का पूरे देश में असर पड़ना तय है।
बिहार की नीतीश और तेजस्वी सरकार ने 2 अक्टूबर को राज्य में जातिगत जनगणना के आंकड़े को जारी कर दिया। सरकार की तरफ से जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में राज्य की कुल आबादी 13 करोड़ से ज्यादा है। इसमें 81.99% हिन्दू, और मुस्लिम 17.70 फीसदी बताया गया है। वहीं, .31 में अन्य धर्म और किसी धर्म को नहीं मानने वाले शामिल हैं।