मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस की बधाई देते हुए
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस की बधाई देते हुए कहा कि इस नये दौर के समाज में हमारे पुरातन जीवन-मूल्य बहुत पीछे छूटते जा रहे हैं। हम देखते हैं कि कई बार अपने ही घर में हमारे बुजुर्ग बेगाने हो जाते हैं। उन्होंने जीवनभर जिन लोगों के लिए मेहनत की, जिन लोगों के लिए त्याग किया, जिन लोगों के लिए अपने सपनों की आहूति दी, वे उन्हीं के द्वारा उपेक्षित कर दिए जाते हैं।