I.N.D.I.A की कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक जारी

राजधानी दिल्ली में बुधवार (13 सितंबर) को विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की कोऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक शुरू हो गई है। यह बैठक NCP सुप्रीमो शरद पवार के आवास पर हो रही है। जिसमें शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, तेजस्वी यादव, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और राघव चड्ढा सहित कमेटी के 14 में से 12 मेंबर्स पहुंचे हैं।

शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत और TMC नेता अभिषेक बनर्जी मौके पर नहीं पहुंचे हैं। सूत्रों के मुताबिक, आज की बैठक में सीट शेयरिंग पर चर्चा नहीं होगी। मीटिंग का एजेंडा संसद के विशेष सत्र में विपक्षी गठबंधन के लिए रणनीति बनाना है।

संबित पात्रा ने कहा- यह हिंदू विरोधी बैठक
I.N.D.I.A की कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक को बीजेपी नेता संबित पात्रा ने हिंदू विरोधी बता दिया। उन्होंने कहा कि यह सीट शेयरिंग की बैठक नहीं है। इसका उद्देश्य हिंदू धर्म को खत्म करना है। उन्होंने हिंदू धर्म को डेंगू और मलेरिया, कोरोना और एड्स कहा था। वे हिंदू धर्म की तुलना ऐसी बीमारियों से करते हैं। यह हमारे समाज के लिए खतरा है। जवाब में संजय राउत ने कहा कि इस देश में कोई भी हिंदू विरोधी नहीं है। इस देश में हर धर्म का सम्मान किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *