कंगना रनोट ने मानहानि ट्रांसफर मामले में चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के आदेश को सेशन कोर्ट में दी चुनौती
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट ने लिरिसिस्ट जावेद अख्तर मानहानि मामले में अब मुंबई की बोरिवली सेशन कोर्ट का रुख किया है। कंगना ने सेशन कोर्ट में मानहानि केस को ट्रांसफर करने वाली याचिका के फैसले को चुनौती दी है। कंगना के खिलाफ जावेद अख्तर ने मानहानि का केस दर्ज करवाया है।
वकील ने रखा था पक्ष
चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने अक्टूबर में अंधेरी मजिस्ट्रेट की अदालत से मामले को ट्रांसफर करने की कंगना की याचिका को खारिज कर दिया था। कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी के जरिए बोरीवली सेशन कोर्ट में दायर किए गए आवेदन में कहा गया है कि सीएमएम यह समझने में विफल रहे हैं कि मजिस्ट्रेट ने आवेदक (उसके मामले) को जानबूझकर क्षति पहुंचाने के लिए अपनी पावर का गलत इस्तेमाल किया है.
जमानती वारंट रद्द करा चुकीं कंगना
जावेद की शिकायत के बाद मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने कंगना के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था। कंगना ने अदालत का दरवाजा खटखटाया जमानत और मुचलके के बाद उनका वारंट रद्द कर दिया गया था।