भारत ODI रैंकिंग में दूसरे नंबर पर आया:तीसरे स्थान पर फिसला पाकिस्तान
भारत ODI रैंकिंग में दूसरे नंबर पर आ गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने गुरुवार यानी 14 सितंबर को वनडे टीम रैंकिंग अपडेट की है। जहां भारतीय टीम पाकिस्तान को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
एशिया कप 2023 के अपने आखिरी सुपर-4 मैच में पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार से टीम को नुकसान हुआ और वो तीसरे नंबर पर फिसल गई।
भारत के 116 रेटिंग पॉइंट्स हो गए
वनडे रैंकिंग में दूसरा स्पॉट हासिल करने वाली भारतीय टीम के कुल 116 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं और उसने पाकिस्तान को एक रेटिंग पॉइंट्स से पीछे छोड़ दिया है। ऑस्ट्रेलिया 118 रेटिंग पॉइंट्स के साथ आईसीसी रैंकिंग में पहले स्थान पर है।