अब WhatsApp पर भी कर पाएंगे अपने फेवरेट एक्टर और क्रिकेटर को फॉलो
इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया फीचर Channels पेश कर दिया है। कंपनी के Channels फीचर के जरिए लोगों को कई अहम अपडेट दिए जाएंगे। कंपनी का लक्ष्य इस फीचर के साथ एक पर्सनल ब्रॉडकास्टिंग सर्विस बनाना है। अब यह फीचर कैसे इस्तेमाल किया जाएगा और इससे क्या किया जा सकेगा, चलिए जानते हैं।
क्या है WhatsApp Channels फीचर?
Channels फीचर एडमिन्स के लिए टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, स्टिकर और पोल भेजने का वन-वे ब्रॉडकास्टर टूल है। Channels फीचर, ऐप के एक नए टैब में देखा जा सकेगा। यहां आपको स्टेटस और आपके द्वारा फॉलो किए जाने वाले Channels मिलेंगे जो आपके परिवार, दोस्तों और कम्यूनिटी चैट से अलग होंगे। इसका सीधा मतलब कि आप अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी या क्रिकेटर के लेटेस्ट अपडेट ले पाएंगे।