फीचर्डविदेश

ब्राजील G20 में गिरफ्तार नहीं होंगे पुतिन:राष्ट्रपति लूला ने कहा- मेरे रहते उनके खिलाफ कार्रवाई संभव नहीं

ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा ने कहा है कि अगले साल उनके यहां होने वाले G20 समिट में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन आ सकते हैं। मेरे राष्ट्रपति रहते हुए पुतिन गिरफ्तार नहीं होंगे। उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जाएगा। ये बात राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा ने न्यूज वेबसाइट फर्स्ट पोस्ट को दिए इंटरव्यू में कही।

ब्राजील की राजधानी रियो में अगले साल G20 का आयोजन होगा। लूला ने फर्स्ट पोस्ट से बात करते हुए कि वो अगले साल ब्राजील में होने वाली जी-20 समिट के लिए रूस के राष्ट्रपति पुतिन को आमंत्रित करेंगे।

उन्होंने आगे बताया कि वो G20 समिट से पहले वो अगले साल रूस में होने वाली ब्रिक्स समिट में शामिल होने के लिए रूस जाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि पुतिन अगले साल आसानी से ब्राजील आ सकते हैं।

पुतिन के खिलाफ इस साल मार्च में इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने अरेस्ट वारंट जारी किया था। पुतिन पर यूक्रेन जंग में युद्ध अपराध और हजारों बच्चों यूक्रेन से बाहर डिपोर्ट करने का आरोप लगा था।रूस ने जंग में किसी भी तरह के आरोपों से इंकार किया है। इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट बनाने वाले देशों में ब्राजील भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *