जसप्रीत बुमराह ने छोड़ा टीम इंडिया का साथ, आनन-फानन में पहुंचे श्रीलंका से मुंबई
कैंडी: जसप्रीत बुमराह से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बुमराह टीम का साथ छोड़कर श्रीलंका से मुंबई लौट आए हैं, जिसके चलते वह एशिया कप में सोमवार को नेपाल के खिलाफ होने वाला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। बुमराह के इस अचानक लिए गए फैसले के पीछे निजी कारण बताए जा रहे हैं। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह की पत्नी संजना गणेशन जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं हालांकि इस बारे में फिलहाल टीम मैनेजमेंट, बीसीसीआई या बुमराह परिवार की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।