फैमिली बिजनेस में बढ़ रहीं बेटियां:76% महिलाएं पिता और 24% पति का कारोबार संभाल रहीं
अगर आपको भी लगता है कि फैमिली बिजनेस चलाने के लिए बेटा जरूरी है, तो ये जरूर पढ़िए। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बर्नार्ड अरनॉल्ट ने करीब 72.4 हजार करोड़ रुपए की वैल्यू वाले लग्जरी सामानों के दूसरे सबसे बड़े ब्रांड डायर की जिम्मेदारी अपनी बेटी डेल्फिन को सौंपने का ऐलान किया है। वे एक फरवरी से नया पद ग्रहण करेंगी। बर्नार्ड ने कहा- डेल्फिन ने लुई वुइटन का कार्यकारी उपाध्यक्ष रहते हुए बिक्री के नए कीर्तिमान स्थापित किए।
देश में भी कई बड़े उद्योगघराने बेटियों को कारोबार का जिम्मा सौंप रहे हैं। नोएल टाटा की बेटी लेह 2002 से ही ताज ग्रुप ऑफ होटल्स का काम संभाल रही हैं। करीब 18 साल हुई स्टडी कहती है कि देश में 24% फैमिली बिजनेस महिलाएं चला रही हैं। इनमें से 76% पिता का और 24% पति का कारोबार संभालती हैं।