छोटे फैन से इंप्रेस हुए कार्तिक आर्यन
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। कार्तिक की इस फिल्म का जादू आज भी फैन्स के सिर चढ़ कर बोल रहा है। फिल्म भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन का रूह बाबा का किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया। अब हाल ही में कार्तिक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह एक छोटे रूह बाबा के साथ नजर आ रहे हैं। दरअसल, ये छोटा रूह बाबा कार्तिक आर्यन का फैन है, जो भूल भुलैया 2 के रूह बाबा के लुक में नजर आया। कार्तिक आर्यन के इस लेटेस्ट वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।