LPG तो सस्ता हो गया, क्या अब कम होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम?
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बड़ी कटौती करते हुए इसके दाम में 200 रुपये की बड़ी गिरावट कर दी है। केंद्र सरकार ने घरेलू रसोई गैस की कीमत में 200 रुपये कटौती की। सिलेंडर के दाम कम होने के बाद लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या अब पेट्रोल और डीजल भी सस्ता होगा? चुनावी मौसम में क्या सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती कर लोगों को महंगाई से राहत देगी? आपको बता दें कि पिछले एक साल से भी अधिक समय से पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई कमी नहीं किया गया है। ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि सरकार लोकसभा चुनाव से पहले पेट्रोल-डीजल के दाम कर उन्हें खुश कर सकती है।
सीएनबीसी आवाज की खबर मुताबिक तेल कंपनियों की स्थिति अच्छी है। कच्चे तेल की कीमत में तेजी के कारण उनपर पड़ा दवाब अब खत्म हो गया है। ऑयल एंड मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) की आर्थिक स्थिति काफी सुधर गई है। ऐसे में तेल कंपनियां लोगों को राहत देने की स्थिति में है। चैनल से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि सरकार की कोशिश है कि पेट्रोल-डीजल के दाम पर काबू पाया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से कोशिश जारी है। हालांकि उन्होंने दाम में कटौती के सवाल पर सीधे-सीधे जवाब नहीं दिया। आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमत तेल कंपनियां निर्धारित करते हैं।