आर्यन खान के पास 2 दिन, नहीं मिली बेल तो जेल में दिवाली

क्रूज ड्रग्स केस (Cruise drugs case) में जेल में बंद आर्यन खान (Aryan Khan bail hearing) के पास रिहाई के लिए गुरुवार और शुक्रवार का दिन बहुत अहम है। ऐसा इसलिए कि यदि इन दो दिनों में उन्‍हें जमानत नहीं मिलती है तो उनकी दिवाली जेल में ही मनेगी। आगे त्‍योहार की छुट्ट‍ियां हैं। बुधवार को भी बॉम्‍बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) में आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी नहीं हो सकी। जस्‍ट‍िस नितिन साम्‍ब्रे की अदालत में अब गुरुवार को 2:30 बजे के बाद लगातार तीसरे दिन सुनवाई होगी। गुरुवार यानी 28 अक्टूबर को एएसजी (ASG Anil Singh) अनिल सिंह कोर्ट में जमानत का विरोध करते हुए NCB का पक्ष रखेंगे। मंगलवार और बुधवार को आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी, अरबाज मर्चेंट के लिए अमित देसाई और मुनमुन धमेचा की जमानत के लिए अली काश‍िफ खान देशमुख अपनी दलीलें रख चुके हैं।

बुधवार को कोर्ट में दोपहर बाद करीब 3:45 बजे सुनवाई शुरू हुई थी। 5:30 बजे तक कोर्ट की कार्यवाही चली थी। इसी तरह यदि गुरुवार को भी दो से ढाई घंटे में ASG अनिल सिंह अपनी दलील पूरी कर लेते हैं। उनकी दलीलों पर रोहतगी, देसाई और देशमुख भी जाहिर तौर पर बीच में कोर्ट की अनुमति से हस्‍तक्षेप करेंगे। कुल मिलाकर यदि यह पूरी प्रक्रिया समय रहते पूरी हो जाती है तो जस्‍ट‍िस साम्‍ब्रे गुरुवार को फैसला सुना सकते हैं। हालांकि, बहुत संभव है कि जज इसके बाद समय के अभाव का हवाला देते हुए या पेश सबूतों और बाकी दस्‍तावेजों को पढ़ने के लिए वक्‍त लें। ऐसे में फैसला सुरक्ष‍ित रखा जा सकता है। अब यदि ऐसा होता है तो शुक्रवार को आर्यन, अरबाज और मुनमुन की जमानत पर फैसला आ सकता है। लेकिन यदि जस्‍ट‍िस साम्‍ब्रे ने इससे अध‍िक वक्‍त लिया तो तीनों आरोपी दिवाली तक जेल में ही रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *