बाबर का बल्ले से विस्फोट, फिर गेंदबाजों का कहर
पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 (Asia Cup) में जीत के साथ शुरुआत की है। बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम ने नेपाल (PAK vs NEP) को 238 रनों के बड़े अंतर से हराया। यह रनों के मामले में पाकिस्तान की वनडे में तीसरी सबसे बड़ी जीत है। कप्तान बाबर और इफ्तिखार अहमद की शतकीय पारियों और दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 131 गेंद में 214 रन की साझेदारी के दम पर पाकिस्तान ने 6 विकेट पर 342 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। दोनों देशों के बीच यह पहला वनडे मैच है और पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने नेपाल के गेंदबाजों की अनुभवहीनता का पूरा फायदा उठाया। नेपाल की पारी सिर्फ 104 रनों पर सिमट गई।