‘BJP को वोट देना मतलब छत्तीसगढ़ अडानी को सौंप देना’ -CM भूपेश बोले
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को वोट देना यानि छत्तीसगढ़ अडानी को सौंप देना है। छत्तीसगढ़ के मिनरल्स पर उनके उद्योगपति मित्रों की नजर है, लेकिन बीच में कांग्रेस खड़ी है, इसीलिए तो ED-IT की रेड पड़ रही है। कोयला खदान, आयरन ओर, रेलवे, एयरपोर्ट सब बेच रहे हैं। अभी रायगढ़ जिले की गारे-पेलमा खदान अडानी को सौंप दिया। अब एनएमडीसी के नगरनार स्टील प्लांट को सौंपने की तैयारी चल रही है।
रायपुर हेलीपेड पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि SECL (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) खुद कोयले का उत्खनन करता है। रायगढ़ जिले के गारे-पेलमा खदान को 20 साल के लिए अडानी को दे दिया गया है। छत्तीसगढ़ में बहुत सारी खदानों को दिया गया है। खासकर आयरन ओर की बात करें तो एनएमडीसी और सीएमडीसी का ज्वाइंट वेंचर था। एनसीएल बना और उसके बाद एमडीओ अडानी को नियुक्त किया गया। बस्तर में आंदोलन हुआ। वहां के लोगों से बात करने पीसीसी चीफ व सांसद दीपक बैज खुद गए। जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जांच कराई गई।