वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023:मेंस जेवलिन थ्रो का फाइनल आज
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में मेंस जेवलिन थ्रो का फाइनल आज यानी रविवार को खेला जाएगा। फाइनल में भारत की नजरें स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा पर होंगी। नीरज के अलावा भारत के मनु डीपी और किशोर जेना भी फाइनल में उतरेंगे, वहीं मेंस 4×400 मीटर रिले इवेंट का फाइनल भी खेला जाएगा, जिसमें भारतीय टीम पहली बार पहुंची है। मेंस 4×400 मीटर रिले टीम ने शनिवार को एशियाई रिकाॅर्ड तोड़ा था।
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 19 से 27 अगस्त तक हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में आयोजित की जा रही है।
क्वालिफाइंग राउंड में नीरज ने सीजन का बेस्ट जेवलिन थ्रो किया था
नीरज ने क्वालिफाइंग राउंड के अपने पहले प्रयास में ही 88.77 मीटर थ्रो किया, जो उनका सीजन का बेस्ट भी है। इसके साथ ही उन्होंने पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया था।
नीरज ने इसी साल मई में दोहा डायमंड लीग में अपने सीजन का बेस्ट 88.67 मीटर हासिल किया था। ओलिंपिक, एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के अलावा 25 साल के नीरज चोपड़ा डायमंड लीग चैंपियन भी हैं।