भारतीय कंपनियों पर आ सकती है हिंडनबर्ग जैसी रिपोर्ट
अडाणी ग्रुप पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के करीब 8 महीने बाद अब भारतीय कंपनियों पर एक बार फिर इसी तरह का संकट मंडरा रहा है। ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (OCCRP) नाम की एक ग्लोबल संस्था भारतीय कंपनियों और कॉर्पोरेट घरानों पर एक जांच रिपोर्ट लाने की तैयारी कर रही है। PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, जांच एजेंसी इन रिपोर्ट्स को फाइनल कर चुकी है और जल्द ही इसकी एक सीरीज लेकर आ सकती है।
रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि OCCRP इस इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट में भारतीय कंपनियों के FDI इन्वेस्टर के नामों का खुलासा करेगा। हालांकि, यह रिपोर्ट किसी एक कंपनी या कॉर्पोरेट ग्रुप के ऊपर होगी या एक से ज्यादा संस्थानों के ऊपर, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है।
2006 में बनी एक इन्वेस्टिगेटिव संस्था है ‘OCCRP’
इन्वेस्टर और कारोबारी जॉर्ज सोरोस और रॉकफेलर ब्रदर्स जैसे लोगों द्वारा फंडेड ‘OCCRP’ 2006 में बनी एक इन्वेस्टिगेटिव संस्था है। इसे 24 नॉन-प्रॉफिट सेंटर्स ने मिलकर बनाया है। यह संस्था यूरोप, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और एशिया में काम करती है। OCCRP ने अपनी वेबसाइट में बताया है कि वह कंपनियों के बारे में रिसर्च करती है और उसकी रिपोर्ट मीडिया संस्थानों की मदद से सीरीज में पब्लिश करती है।