BCCI की प्लेयर्स को वॉर्निंग:टीम की कोई जानकारी सोशल मीडिया पर न डालें,

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने प्लेयर्स को चेतावनी दी है कि टीम से जुड़ी जानकारियां पोस्ट न करें। एशिया कप के लिए टीम इंडिया का कैम्प बेंगलुरु में चल रहा है। कैंप में खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट हुआ। पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस टेस्ट में सबसे ज्यादा 17.2 अंक हासिल किए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी पोस्ट की।

विराट की पोस्ट के बाद BCCI ने वॉर्निंग जारी की। विराट के अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, वाइस कैप्टन हार्दिक पंड्या सहित सभी खिलाड़ियों ने यो-यो टेस्ट पास कर लिया है।

BCCI ने फिटनेस पैरामीटर 16.5 रखा। विराट ने सबसे ज्यादा 17.2 हासिल किए। यो-यो टेस्ट में सबसे फिट प्लेयर विराट कोहली ही रहे। हालांकि, BCCI की ओर से आधिकारिक रूप से यो-यो टेस्ट को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *