खेलफीचर्ड

शुभमन गिल ने वनडे रैंकिंग में लगाई छलांग

दुबई: भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल आईसीसी वनडे बल्लेबाजी की रैंकिंग में एक पायदान चढकर चौथे स्थान पर पहुंच गए। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच पहले वनडे के बाद आईसीसी द्वारा जारी रैंकिंग में गिल के 743 रेटिंग अंक है और वह भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले बल्लेबाज हैं। 2023 में गिल का बल्ला वनडे में खूब बोला है। सिर्फ 12 मैचों में तीन शतक और दो फिफ्टी की मदद से वह 750 रन ठोक चुके हैं। इसमें 208 रनों की सबसे बड़ी पारी है।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पिनर रवि बिश्नोई की टी20 रैंकिंग में सुधार आया है। आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में भारत की कप्तानी कर रहे बुमराह सात पायदान चढकर 84वें स्थान पर पहुंच गए जबकि बिश्नोई 17 पायदान चढकर 65वें स्थान पर हैं। बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ 143 पायदान चढकर 87वें स्थान पर हैं। सूर्यकुमार यादव टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *