भारतीयों को अगले 2 महीने में चिप वाले ई-पासपोर्ट मिलेंगे:इनमें 41 एडवांस फीचर होंगे

देश के आम नागरिक को पहला ई-पासपोर्ट अगले दो महीने में मिल सकता है। चिप वाले इन पासपोर्ट के सभी तकनीकी परीक्षण लगभग पूरे हो चुके हैं। इंडियन सिक्योरिटी प्रेस नासिक में पहले साल 70 लाख ई-पासपोर्ट की ब्लैंक बुकलेट छप रही हैं। इस प्रेस को 4.5 करोड़ चिप पासपोर्ट छापने का ऑर्डर मिला है।

41 एडवांस फीचर वाले नए पासपोर्ट से इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन (ICAO) के मानकों वाले 140 देशों के हवाई अड्‌डों पर इमिग्रेशन प्रक्रिया मिनटों में पूरी होगी। देखने में ये वर्तमान पासपोर्ट बुकलेट जैसे ही होंगे। सिर्फ बुकलेट के बीच के किसी एक पेज पर रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन चिप और आखिर में छोटा फोल्डेबल एंटीना रहेगा।

चिप में हमारी बायोमीट्रिक डिटेल और वो सब बातें होंगी, जो बुकलेट में पहले से हैं। पासपोर्ट सर्विस प्रोग्राम 2.0 (पीएसपी) नामक यह योजना अभी लॉन्च होनी है। चिप वाले पासपोर्ट के लिए केंद्रों पर भीड़ न हो, इसलिए योजना चरणबद्ध तरीके से लागू होगी। इसके लिए पासपोर्ट सेंटर्स तकनीकी रूप से अपग्रेड किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *