दिल्ली बिल के बहाने शाह ने विपक्ष को चौतरफा घेरा
नई दिल्ली : दिल्ली सर्विसेज बिल पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A को चौतरफा घेरा। शाह ने एक बार भी विपक्षी गठबंधन को I.N.D.I.A नहीं कहा बल्कि कई बार यूपीए कहकर संबोधित किया।
मॉनसून सत्र शुरू होने के साथ ही विपक्षी सांसद मणिपुर पर चर्चा और प्रधानमंत्री के सदन में आकर बयान देने की मांग कर रहे थे। सत्र जितनी देर भी चला पूरे वक्त विपक्षी सांसद वेल पर आकर नारेबाजी करते रहे। लेकिन दिल्ली बिल पर चर्चा में विपक्ष ने पूरी भागीदारी दिखाई और इसमें हिस्सा लिया। अमित शाह ने इसे लेकर विपक्षी गठबंधन को घेरा। बिल पर चर्चा का जवाब देते हुए शाह ने कहा कि आज चर्चा हुई इसकी खुशी है। मॉनसून सत्र में अब तक 9 बिल पास हो गए, सभी बिल अहम थे तब विपक्ष ने कहा पीएम आकर जवाब दें। पर आज क्या हुआ। उन्होंने कहा कि इन्हें न जनता की चिंता है न लोकतंत्र की चिंता है, ये अपने गठबंधन को बचाने के लिए यहां आए हैं।