अर्चना पूरन सिंह ने दिया ट्रोलर को जवाब:फोटो पर यूजर ने कहा था आप मर्द जैसी दिखती हैं
अर्चना पूरन सिंह ने ट्रोलर्स को जवाब दिया है। बीते दिन अर्चना पूरन सिंह ने अपने पति परमीत सिंह के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की थी। इस फोटो पर एक यूजर ने अर्चना के लुक पर खराब कमेंट्स किए थे। अब अर्चना ने ट्रोलर को जवाब देते हुए कहा है कि लोग दूसरों के बारे में कितनी घटिया सोच रखते हैं। यूजर ने पोस्ट से अपना कमेंट डिलीट कर दिया है।
अर्चना ने अपने पति के साथ उनकी स्विट्जरलैंड ट्रिप की थ्रोबैक फोटो शेयर की थी। उन्होंने कैप्शन में गूगल फोटोज का शुक्रिया करते हुए लिखा था- एक मिनट से कुछ देर पहले की ही बात है! गूगल कभी भी ये याद दिलाना नहीं भूलता कि जिंदगी कितनी खूबसूरत है!