आलिया, रणवीर ने ‘झुमका गिरा रे’ गाने पर किया डांस
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में रणवीर-आलिया ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान फिल्म के गाने झुमका गिरा रे पर स्टेज पर ठुमके लगाए। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। फैंस आलिया-रणवीर के डांस मूव्स को काफी पसंद कर रहे हैं।
ब्लैक आउटफिट में दिखे आलिया, रणवीर
वीडियो में आलिया भट्ट ब्लैक साड़ी में नजर आ रही हैं। उन्होंने साड़ी को ब्लैक ब्लाउज के साथ पेयर किया है। आलिया ने बालों में बन बनाया है और ब्लैक बिंदी, ब्लैक रिंग और ब्लैक झुमकों के साथ अपना लुक कंप्लीट किया। उन्होंने अपना मेकअप सिंपल और हील्स भी पहनी। वहीं रणवीर सिंह ने ब्लैक टी-शर्ट के साथ ग्रे सूट पहना। उन्होंने ब्लैक शूज के साथ अपना लुक कंप्लीट किया।