ISIS का आतंकी तमिलनाडु से अरेस्ट
ISIS के एक आतंकी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार को तमिलनाडु से अरेस्ट किया। NIA प्रवक्ता ने बताया कि ये केरल के धर्म स्थल और कुछ समुदायों के नेताओं पर हमले की प्लानिंग कर रहा था।
NIA से इनपुट मिलने के बाद केरल में राज्य की पुलिस ने चार जगह छापामारी भी की। NIA प्रवक्ता ने कहा कि ISIS मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के लिए त्रिशूर में तीन और पलक्कड़ में एक जगह छापा मारा गया। मॉड्यूल के लोग टोही मिशन चला रहे थे और आतंकवादी हमलों की साजिश रच रहे थे।
इससे पहले, मंगलवार को भी NIA ने एक आरोपी आशिफ उर्फ मैथिल अकाथ कोदायिल अशरफ को ट्रैक किया और तमिलनाडु के सत्यमंगलम के पास उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया।
अगले दिन (19 जुलाई), आशिफ के साथ-साथ सैयद नबील अहमद, त्रिशूर के शियास टीएस और पलक्कड़ के रईस के घरों की तलाशी ली, यहां से डिजिटल डिवाइस और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए।