सारा अली खान ने बाबा अमरनाथ के दर्शन किए:डंडे के सहारे मंदिर से उतरती दिखीं
एक्ट्रेस सारा अली खान गुरुवार को कश्मीर में अमरनाथ की पवित्र गुफा में जाकर बाबा बर्फानी के दर्शन किए। सारा अली खान पूरी सिक्योरिटी के साथ बाबा की पवित्र गुफा पहुंचीं। उनके आसपास पुलिस के जवान भी नजर आ रहे हैं।
उनके हाथ में डंडा है, जिसके सहारे वो मंदिर से नीचे उतरते दिख रही हैं। उनके आसपास अन्य श्रद्धालु भी नजर आ रहे हैं। जाहिर है कि सारा अली खान शिव भक्त हैं। उन्होंने पिछले 6 महीने में 4 बार उज्जैन के महाकाल के दर्शन भी किए। इस वजह से वो ट्रोलर्स के निशाने पर भी रही हैं।
महाकाल मंदिर में जाप भी किया था
सारा पिछले महीने महाकाल पहुंची थीं। वहां उन्होंने संध्या आरती भी की। इसके अलावा महाकालेश्वर मंदिर के नंदी हाल में करीब आधे घंटे तक शिव जाप करते हुए ध्यान लगाया। सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान महाकालेश्वर मंदिर में चौथी बार पहुंचीं थीं। इस दौरान वे परम्परागत ड्रेस साडी में नजर आई थीं।