सिडनी-नई दिल्ली फ्लाइट में यात्री ने एयर इंडिया के अधिकारी पर किया हमला
नई दिल्ली: टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया में दुर्व्यवहार का एक और मामला सामने आया है। एक सूत्र के मुताबिक एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ एक यात्री ने कथित रूप से मारपीट की। यह घटना नौ जुलाई को सिडनी से दिल्ली आ रही फ्लाइट संख्या AI 301 में हुई। सूत्र के मुताबिक एयरलाइन के इनफ्लाइट सर्विसेज डिपार्टमेंट के प्रमुख संदीप वर्मा के साथ यात्री ने दुर्व्यवहार किया। एयर इंडिया के प्रवक्ता का कहना है कि इस बारे में डीजीसीए (DGCA) को सूचित किया गया है। दिल्ली में लैंडिंग के बाद यात्री को सुरक्षा एजेंसी को सौंप दिया गया। बाद में उसने लिखित माफी मांगी। यह घटना तब हुई जब सीट की खराबी के कारण बिजनस क्लास से इकॉनमी क्लास में डाउनग्रेड किए गए एयर इंडिया के अधिकारी ने अपने को-पैसेंजर को उसकी ऊंची आवाज के कारण टोकने की कोशिश की।
सूत्र ने आरोप लगाया कि शारीरिक हमले के बावजूद एयर इंडिया के चालक दल के सदस्य ने अनियंत्रित यात्री को रोकने के लिए निरोधक उपकरणों का इस्तेमाल नहीं किया।