‘हां, ना, हां…’ ड्रामे के बाद ऋषभ पंत की बात आखिरकार मान ही गए कप्तान रोहित शर्मा

बेंगलुरु: भारत और श्रीलंका (IND vs SL Day-Night Test) के बीच जारी डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन दिन मेहमान टीम की पारी के 12वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ, जिसका विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant DRS) को छोड़कर किसी को यकीन नहीं था। उन्होंने यहां कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma DRS) को कई बार विश्वास दिलाया कि वह सही हैं और DRS का रिजल्ट आने के बाद वह सही साबित भी हुए। श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाज धनंजय डि सिल्वा को आउट होना पड़ा। विकेट मिलने के बाद हर खिलाड़ी हैरान दिखा।

दरअसल, 12वें ओवर की आखिरी गेंद मोहम्मद शमी की। धनंजय डि सिल्वा के पैड पर गेंद लगी और विकेटकीपर ऋषभ पंत जोरदार अपील करने लगे। हालांकि, शमी विश्वास में नहीं थे, लेकिन पंत चाहते थे कि डीआरएस लिया जाए। उन्होंने स्लीप में खड़े कप्तान रोहित शर्मा को कन्वेंस करने की कोशिश की। रोहित को लग रहा था गेंद पैड पर ऊपर लगी है और हो सकता है कि स्टंप्स छोड़कर निकले। कॉमेंटेटर्स का भी यही मानना था।

पंत यहां पूरी तरह अडिग थे। दूसरी ओर, शमी को भी विश्वास नहीं था। काउंटडाउन खत्म होने वाला था। फाइनल रोहित शर्मा ने आखिरी मोमेंट पर DRS ले लिया। इसके बाद जो हुआ वह हैरान करने वाला था। गेंद पैड के ऊपरी हिस्से पर जरूर लगी थी, लेकिन लेग स्टंप को उड़ाते दिख रही थी। फील्ड अंपायर नितिन मेनन को फैसला बदलना पड़ा। सिल्वा 24 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *