फीचर्डविदेश

फ्रांस में गिरफ्तारियों का दौर जारी:सातवें दिन हिंसा में कमी का दावा

फ्रांस में राजधानी पेरिस के करीब नेन्तेरे शहर में एक हफ्ते से जारी हिंसा में कमी आने लगी है। होम मिनिस्ट्री के मुताबिक- सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात पुलिस ने डोट टू डोर सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान 157 और लोगों को हिरासत में लिया गया। मंगलवार को राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने 250 मेयर के साथ मीटिंग की। इस दौरान हालात की समीक्षा की गई।

पांच हजार और पुलिसकर्मियों को नेन्तेरे शहर में तैनात किया गया है। अब यहां तैनात पुलिसकर्मियों की तादाद 45 हजार हो गई है। पुलिस के मुताबिक- हिंसा में कुल 159 गाड़ियों को आग लगाई गई। इसके अलावा 202 जगह आगजनी की गई। ऑपरेशन के दौरान 4 पुलिसवाले घायल हुए हैं।

यहां 27 जून को 17 साल के रिफ्यूजी को पुलिस ने ट्रैफिक रूल्स तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार करने की कोशिश की थी। उसने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने गोली मार दी। लड़के की मौत के बाद नेन्तेरे में दंगा भड़क उठा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *