19 सितंबर को रिलीज होगी चंद्रमुखी 2:कंगना रनोट ने शेयर किया फिल्म का पोस्टर
कंगना रनोट की अपकमिंग फिल्म चंद्रमुखी 2 इस साल 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के मौके पर रिलीज होगी। कंगना रनोट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने फिल्म के पोस्टर भी शेयर किया।
इस पोस्टर में राघव लॉरेंस का फर्स्ट लुक भी देखा जा सकता है। पोस्टर शेयर करते हुए कंगना ने लिखा- इस सितंबर वो वापस आ रही है। क्या आप सब तैयार हैं ?
कंगना ने शेयर किया फिल्म का फर्स्ट-लुक पोस्टर
फिल्म में पोस्टर में राघव लॉरेंस काफी इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में राघव दरवाजे के पीपहोल से दूसरी तरफ देख रहे हैं। तमिल एक्टर राघव लॉरेंस ने भी ट्वीट कर फिल्म की रिलीज डेट बताई। उन्होंने लिखा- हमें ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि चंद्रमुखी का सीक्वल चंद्रमुखी 2 के दरवाजे इस साल गणेश चतुर्थी के दिन से खुल जाएंगे।
ये फिल्म तमिल, हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।