सीएम भूपेश बघेल-‘पहले ईडी अब धर्म को चुनावी मुद्दा बना रही है बीजेपी’
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। सीएम ने कहा- भारतीय जनता पार्टी के पास कोई भी मुद्दा नहीं है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी के पास चुनाव में मुद्दा नहीं है। पहले ईडी के भरोसे चुनाव लड़ रहे थे और अब धर्म समुदाय को चुनावी मुद्दा बना रहे हैं। राजधानी रायपुर के हेलीपैड में सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कई मुद्दों पर अपनी राय रखी। रायपुर में विहिप के सम्मेलन पर सीएम ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए अब बीजेपी धर्म को मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है।
सीएम ने कहा कि बीजेपी के व्रत में धर्मांतरण सबसे ज्यादा हुआ। वर्तमान में हमारी सरकार अब धर्मांतरण को लेकर जो शिकायतें मिल रही हैं हम उसकी जांच कर रहे हैं और एक्शन ले रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वित्त सेवा अधिकारियों का कार्यक्रम था। विभाग अच्छा काम कर रहा है। दूसरे कई राज्यों से हमारी वित्तीय स्थिति वर्तमान में अच्छी हुई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की वित्तीय स्थिति और केंद्र सरकार के साथ ही यूपी, एमपी में वित्तीय हालत की तुलना होनी चाहिए।