बंगाल में बम ब्लास्ट में 1 की मौत, 3 घायल:मुर्शिदाबाद में तृणमूल-कांग्रेस समर्थक भिड़े
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में शनिवार को क्रूड बम धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह धमाका बेलदांगा के एक आम के बगीचे में हुआ।
पुलिस के मुताबिक, धमाके में अलीम शेख नाम का व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हुआ। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शेख एक हिस्ट्रीशीटर था।
इसके अलावा मुर्शिदाबाद के ही रानीनगर में TMC और कांग्रेस समर्थकों के बीच हुई झड़प के बाद बम फेंके गए। इस घटना में तीन लोगों के घायल होने की खबर है।
इधर, 8 जुलाई को राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव को देखते हुए बीरभूम में सेंट्रल फोर्सेस के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला।
भाजपा ने कहा- TMC डराने की कोशिश कर रही
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा- ऐसी घटनाओं से TMC का बड़ा गेम प्लान सामने आ रहा है। वे दूसरे दलों के कैंडिडेट्स को डराना चाहती है, ताकि उनके समर्थक वोट डालने न जाएं।