भारतीय कोच ने पाकिस्तानी खिलाड़ी से फुटबॉल छीनी:थ्रो फेंकने से रोका
SAFF चैम्पियनशिप में भारत-पाकिस्तान के मैच में बुधवार देर रात झड़प हो गई। पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी भारतीय टीम के हेड कोच और मैनेजर इगोर स्टीमाक से लड़ने पहुंच गए। हालात को मैच के रेफरी और भारतीय खिलाड़ियों ने बीच में आकर संभाला।
इस दौरान खेल करीब 4 मिनट तक रुका रहा। स्टीमाक को फील्ड से दूर ले जाया गया और रेफरी ने उन्हें रेड कार्ड दिखाया। स्टीमाक को अब भारत के अगले मैच में स्टेडियम से बाहर रहने की सजा दी गई है।
बुधवार शाम 7:30 बजे बेंगलुरु के कांतीरावा स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप-ए का मुकाबला खेलने उतरी थीं। यहां हाफ टाइम के ठीक पहले 15 मिनट के अंदर ही भारत ने 2 गोल की बढ़त बना ली थी। 45वें मिनट में पाकिस्तानी खिलाड़ी हाफ लाइन से टीम इंडिया के गोल पोस्ट की ओर बॉल लेकर दौड़ा। भारतीय खिलाड़ी उसके सामने आया और बॉल खिलाड़ी से लगकर आउट-लाइन के बाहर चली गई।